जंकफूड के विकल्प

आप चाहें तो केले को दूध के साथ भी खा सकते हैं.

Zee Media Bureau
Nov 25, 2023

वजन बढ़ाने के उपाय

डाइट में केले और घी को शामिल करके वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. ध्यान रहे ये सामान्य जानकारी है. यह चिकित्सकीय परामर्श नहीं है.

दुबली काय से आत्मविश्वास कम होता है

कम वजन होने से कई लोगों का मजाक उड़ता है. हालांकि, सही तरीके से वजन बढ़ाना चुनौतीपूर्ण है.

जंकफूड के विकल्प

बता दें कि जंक फूड और हाई कैलोरी वाली चीजों से बचें क्योंकि ये आपको मोटा और अनहैल्दी बना सकते हैं.

केला खाएं भी तो ऐसे

केले को देसी घी या शहद और घी के मिश्रण के साथ मैश करके खाएं.

केला से बेहतर कुछ नहीं

केले आवश्यक कार्ब्स, कैलोरी और मांसपेशियों को बढ़ाने वाला प्रोटीन प्रदान करते हैं.

थोड़ा घी जरुर खाइए

घी हैल्दी फैट और कैलोरी से भरपूर है, जो वजन बढ़ाते हैं.

नाश्ता समय पर करिए

नाश्ते या दोपहर के भोजन के लिए इन फूड्स को खाएं.

VIEW ALL

Read Next Story