गोल्‍डन ब्‍लड ग्रुप दुनिया का सबसे दुर्लभ बल्ड ग्रुप है. ये एक ऐसे ब्लड ग्रुप का खून है जो किसी को भी चढ़ाया जा सकता है. दरअसल, इस ब्लड ग्रुप का खून किसी भी खून के साथ आसानी से मैच कर जाता है.

Zee News Desk
Apr 29, 2023

इस बल्ड ग्रुप की खोज साल 1960 में हुई थी. इस का असली नाम आरएच नल (Rhnull) है. इस ब्लड का नाम गोल्डन बल्ड इसकी खासियतों की वजह से रखा गया है.

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को चढ़ाया जा सकता है. बता दें यह ब्लड केवल उन्हीं लोगों के शरीर में पाया जाता है जिनक Rh फैक्टर null होता है.

इंसान के शरीर में 42 अलग-अलग प्रकार के ब्लड सिस्टम्स मौजूद हैं. जैसे ए, बी, ओ, आरएच (आरएच) और डफी, लेकिन आमतौर पर 4 ही ब्लड ग्रुप माने जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story