सीएम सिटी गोरखपुर से बनारस तक फर्राटेदार हाईवे तैयार, पूर्वांचल को बंपर फायदा

Preeti Chauhan
Nov 19, 2024

नए साल में रफ्तार की सौगात

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के दो छोर को कनेक्ट करने वाली फोरलेन सड़क के पूरी तरह से तैयार होने के करीब है. नए साल पर स्थानीय लोगों को तोहफा मिल जाएगा.

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन परियोजना

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन परियोजना के तहत बड़हलगंज बाईपास पर सरयू पुल के दूसरे लेन पर नए साल से गाड़ियां दौड़ेंगी.

मिलेगी जाम से मुक्ति

पुल के एक लेन पर 18 अप्रैल से ही वाहन चल रहे हैं. दोनों लेन चालू होने से जाम से राहत मिलेगी. मऊ वाराणसी समेत अन्य जिलों का सफर आसान हो जाएगा.

लग जाता था जाम

मार्ग संकरा होने के चलते पटना तिराहे पर जाम लग जाता है. अब पुल के दोनों लेन पर वाहनों का संचलन शुरु हो जाने पर इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

पहले यहां से जाते थे वाहन

इससे पहले बड़हलगंज बाईपास फोरलेन मार्ग पर पुल का दूसर लेन नहीं बन पाने की वजह से कुछ वाहन, पटना तिराहा, दोहरीघाट पुल होते हुए जाते थे.

बड़हलगंज बाईपास का विकल्प

दोनों लेन का संचालन शुरू हो जाने से अब सिर्फ बड़हलगंज, दोहरीघाट जाने वाले और उधर से आने वाले लोग ही पुराने रास्ते से जाएंगे जबकि मऊ और वाराणसी जाने-आने वालों को बड़हलगंज बाईपास का विकल्प मिल जाएगा.

दूसरा लेन भी लगभग तैयार

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन परियोजना के तहत गोरखपुर से बड़हलगंज का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है. सरयू पर पुल का दूसरा लेन भी लगभग तैयार है.

कितने किमी लंबा

मार्ग की लंबाई- 65.620 किलोमीटर है और इस पर 1030 करोड़ की लागत आएगी.

न्यू ईयर तोहफा

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन परियोजना के तहत बड़हलगंज बाईपास का काम 10 अप्रैल 2017 से शुरू हुआ था. अगले साल से ये चालू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story