हापुड़ के बेहद करीब हैं ये शानदार हिल स्टेशन, सर्दियों में घूमने की जन्नत जैसी जगह

Shailjakant Mishra
Nov 19, 2024

नवंबर घूमने की जगह

नवंबर का आधा महीना बीत चुका है. सर्दियों ने दस्तक दे दी है. ऐसे मौसम में क्या आप घूमने का प्लान कर रहे हैं.

hapur nearby hill stations

अगर हां तो हापुड़ के बेहद नजदीक कई ऐसे हिल स्टेशन मौजूद हैं. जहां घूमने जा सकते हैं.

कोटद्वार

इसमें कोटद्वार का नाम सबसे पहले हैं. घूमने के लिए यह शानदार जगह है. हापुड़ से कोटद्वार की दूरी करीब 175 किलोमीटर है.

सातताल

हापुड़ से सातताल भी घूमने जा सकते हैं. यह एक बढ़िया ऑप्शन है. हापुड़ से सातताल की दूरी करीब 3 सौ किलोमीटर है.

मुक्तेश्वर

हापुड़ से आप मुक्तेश्वर भी घूमने का प्लान कर सकते हैं. मुक्तेश्वर की दूरी करीब 325 किलोमीटर है.

नैनीताल

हापुड़ से नैनीताल घूमने भी जा सकते हैं. जहां झीलों के शानदार नजारें और अन्य चीजें आपका मन मोह लेंगी. दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 250 किलोमीटर है.

यहां घूमें

नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

मसूरी

हापुड़ से मसूरी की दूरी भी करीब 240 किलोमीटर है. यहां माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगह घूम सकते हैं.

लैंसडाउन

हापुड़ से लैंसडाउन करीब 200 किलोमीटर है. यहां संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूम सकते हैं.

भीमताल

हापुड़ से भीमताल 265 किलोमीटर है. उत्तराखंड का ये टूरिस्ट प्लेस भी पर्यटकों को खूब लुभाता है.

धनोल्टी

उत्तराखंड के धनोल्टी भी आप घूमने जा सकते हैं. हापुड़ से यहां की दूरी करीब 165 किलोमीटर है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story