टूटते-झड़ते बालों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं ये चीज

Nov 03, 2023

प्रदूषण और बिगड़ता खान-पान

जीवन में मनुष्य का सौंदर्य उसके बाल और व्यवहार का है, लेकिन आज बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ते खान-पान के कारण लोग अपने झड़ते बालों से बहुत दुखी हैं.

बालों की बेहतर ग्रोथ

अपने बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए कई बार हम महंगे शैम्पू और तेल इस्तेमाल करते है, मगर क्या उससे कोई फायदा होता है?

ताजा आंवले का रस

यदि हम रोज सुबह खाली पेट ताजा आंवले के रस का सेवन करें तो बालों से जुड़ी हर समस्या का उपचार घर पर ही कर सकते हैं.

Dandruff और Hairfall की समस्या से बचें

आंवले का रस Scalp पर लगाने से हम आसानी से खुद को Dandruff और Hairfall की समस्या से बचा सकते हैं.

घने और मजबूत बाल

रोजाना आंवले का सेवन हमारे बालों को घना और मजबूत बनाने में कारगर है.

एलोपेसिया की समस्या

आंवले का रस एलोपेसिया की समस्या में भी बहुत लाभकारी है.

आंवले का सेवन

अगर हम रोज आंवले का सेवन करें तो हमारी बालों की समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story