आज खराब खान-पान के कारण लोगों को पेट दर्द की समस्या बहुत रहती है.
इससे बचने के लिए लोग कई बार सोडे का सेवन करते हैं जिससे गैस निकलती नहीं बल्कि और ज्यादा बनती है, तो फिर गैस को हमेशा दूर रखने के लिए हमें किसका सेवन करना चाहिएं?
खाने में अच्छी खुशबू और फ्लेवर के लिए जावित्री का इस्तेमाल किया जाता हैं, मगर क्या आप जानते है कि जावित्री पेट के लिए कितनी गुणकारी है.
दरअसल जावित्री का सेवन हमारी इम्यूनिटी बूस्ट रखने में मदद करता है, जिससे सेहत अच्छी रहती है.
जावित्री शरीर में अटकी गैस निकालने में भी कारगर है, जिससे पाचन शक्ति मजबूत होती है.
जावित्री शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करती है जिससे हमें किडनी की समस्या होने का खतरा नहीं रहता.
बहुत से लोग जावित्री चाय में डालकर भी इस्तेमाल करते हैं इससे शरीर को कई फायदें होते है और चाय ज्यादा गुणकारी बन जाती है.