बालों के लिए संजीवनी है नारियल तेल, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल दिखेगा जादू

Sep 28, 2023

Coconut oil for dandruff

डैंड्रफ के लिए नारियल का तेल एक लोकप्रिय घरेलू उपचार है जिसका सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है।

डीप कंडीशनिंग

बालों में नारियल के तेल को लगाकर रात भर रहने दें और सुबह शैंपू से धो लें.

हॉट मसाज

नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करले और बालों में लगाएं. लगभग 10 मिनट तक हल्के हाथों से बालों की जड़ों में मसाज करें. आधे घंटे के बाद बालों को धो लें.

नींबू का रस

2 टेबलस्पून नारियल के तेल को एक टेबलस्पून नींबू के रस में मिला लें और बालों में लगाएं. 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें

जोजोबा ऑयल

एक टेबलस्पून नारियल के तेल में एक टेबलस्पून जोजोबा ऑयल मिला लें. इसे हल्का गुनगुना करने के बाद अपने स्कैल्प में लगाएं. फिर आधे घंटे के बाद बालों को धो लें.

रोजमेरी ऑयल

3 से 4 चम्मच नारियल के तेल में 5 - 6 ड्रॉप रोजमेरी ऑयल मिला लें. मिक्स करने के बाद इसे अच्छे से बालों में लगाकर मसाज करें. लगाने के 30 मिनट बाद बालों को धो लें.

नारियल तेल के फायदे ?

नारियल के तेल में एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से इसे डैंड्रफ के घरेलू उपचार के लिए बरसों से इस्तेमाल किया जा रहा है.

नारियल का तेल डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के अलावा, बालों को नरिश करने, ड्राइनेस दूर करने और बालों में मजबूती लाने में भी काफी कारगर है.

नारियल के तेल में विटामिन K, प्रोटीन, विटामिन E, कैपरिक एसिड आदि पाया जाता है, जो की डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के लिए काफी कारगर होते हैं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story