Haldwani Violence: हल्द्वानी में कैसे भड़की आग, मदरसे को लेकर उपद्रवियों की पत्थरबाजी-आगजनी की देखें ये तस्वीरें

Zee News Desk
Feb 08, 2024

नूंह हिंसा दोहराने की कोशिश

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में गुरुवार को नूंह हिंसा का किस्सा दोहराने की कोशिश की गई.

अवैध मदरसा गिराने पहुंची थी टीम

हल्द्वानी के बनभुलूपुरवा में अवैध मदरसे और नमाज स्थल के अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस फोर्स पर छतों से भारी पथराव किया गया.

दनादन पत्थर फेंके

अतिक्रमण स्थल पर पत्थरों की बारिश के बीच मुट्ठी भर पुलिसवाले पीछे हटने लगे तो उपद्रवियों के हौसले बुलंद हो गए.छतों पर खड़े सैकड़ों लोग दनादन पत्थर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर चला रहे थे.

अंधेरे का फायदा

अंधेरा होते ही उपद्रवियों के तेवर और उग्र हो गए. उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया गया.

स्‍कूल बंद

बवाल को देखते हुए कल स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया.कक्षा एक से लेकर 12 तक सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

बोले धामी

सीएम धामी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्‍शा नहीं जाएगा.

कर्फ्यू घोषित

बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

UAPA के तहत होगी कार्रवाई

दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

100 पुलिसकर्मियों को आई चोट

हल्‍द्वानी बवाल में करीब 100 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. सभी का अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं, मौके पर और फोर्स भेजी जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story