पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी के एक साल पूरे हो गए. बीते दिनों दोनों ने शादी की पहली वर्षगांठ मनाई. शादी की पहली वर्षगांठ पर दोनों एक बार फिर से सज-धज कर एक दूसरे को वर माला पहनाई. इस दौरान शादी का मंडप भी बनाया गया था.
दरअसल, सीमा हैदर और सचिन मीणा का दावा है कि पिछले साल 12 मार्च को दोनों ने नेपाल के एक मंदिर में शादी की थी.
इस लिहाज से 12 मार्च 2024 को उनकी शादी को एक साल पूरे हो गए. शादी की पहली वर्षगांठ पर धूमधाम की तैयारी की गई थी.
सचिन मीणा के घर रबूपुरा में शादी की पूरी रस्में निभाई गईं. इस दौरान दोनों ने वरमाला भी पहनाई.
अपनी पहली सालगिरह पर सीमा हैदर ने सचिन को खास तोहफा भी दिया है.
सीमा हैदर ने अपने एक हाथ में सचिन के नाम का और दूसरे हाथ में राधे-कृष्ण का टैटू बनवाया है.
खास बात यह है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की पहली सालगिरह पर उनके वकील एपी सिंह भी नजर आए.
बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पूरे देश में सीएए लागू कर दिया. ऐसे में सीमा हैदर ने इसका खुलकर समर्थन किया.
सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ बार्डर पारकर भारत पहुंची थीं.
सीमा हैदर का असली नाम सीमा गुलाम हैदर है. उनका जन्म 1996 में पाकिस्तान के सिंध में हुआ.
सीमा हैदर की पहली शादी पाकिस्तान में गुलाम हैदर के साथ 2016 में हुई थी.
सीमा हैदर को तीन बेटे और एक बेटी है. चारों बच्चों के साथ सीमा हैदर सचिन के घर रह रही हैं.
सीमा हैदर की मुलाकात साल 2019 में PUBG गेम खेलते समय सचिन मीणा से हुई थी.