आपको बता दें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के सेवक हनुमान के जन्म को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं.
भारत में ऐसे कुल नौ स्थान हैं जहां माना जाता है कि बजरंगबली का जन्म हुआ था.
महाराष्ट्र के अंजनगढ़ पहाड़ को हनुमान जी का जन्मस्थान होने का दावा स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है.
लोगों का मानना है कि इस पहाड़ पर बजरंगली की माता अंजनी रहती थी और यहीं हनुमान का जन्म हुआ.
स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां के एक गांव का नाम हनुमान जी की माता के नाम पर अंजनेरी पड़ गया.
कुछ लोगों का मानना है कि हनुमान का जन्म किष्किंधा में हुआ जो कर्नाटक में स्थित है.
इसके साथ ही कर्नाटक के गोकर्ण, आंध्र प्रदेश के तिरूपति पर्वत, झारखंड के गुमला, हरियाणा के कैथल को हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है.
इसके अलावा गुजरात के डांग, राजस्थान के सुजानगढ़, उत्तराखंड के देहरादून को भी बजरंगबली का जन्मस्थान होने का दावा किया जाता है.