कई बार यह भी देखने में मिलता है कि लोग बिजली की केबल को कारपेट या रग आदि के नीचे ना फैला देते हैं, ऐसा भूलकर भी न करें.
कई बार हम खराब बिजली के तार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को जुगाड़ तकनीक से इस्तेमाल में लाते रहते हैं. ऐसे उपकरणों को या तो सुधरवाएं या उपयोग ना करें.
एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि उपकरणों के प्लग 16 एम्पेयर के पावर सॉकेट में ही लगाएं.
एक ही सॉकेट में ज्यादा उपकरणों को इस्तेमाल करने के लिए मल्टी प्लग का उपयोग करें.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लगों और बिजली के तारों को पानी और आग से दूर रखें. उसके आसपास अगरबत्ती या माचिस न जलाएं.
प्लग को निकालते समय सॉकेट को दूसरे हाथ से पकड़कर रखें. ध्यान रखें पैर में चप्पल पहने हों और हाथ गीले न हों.
अक्सर हम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का प्लग उपयोग के बाद भी सॉकेट में लगे रहने देते हैं. जबकि उसे तुरंत निकाल देना चाहिए.