भूलकर भी न करें ये काम

कई बार यह भी देखने में मिलता है कि लोग बिजली की केबल को कारपेट या रग आदि के नीचे ना फैला देते हैं, ऐसा भूलकर भी न करें.

Apr 06, 2023

जुगाड़ तकनीक से बचें

कई बार हम खराब बिजली के तार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को जुगाड़ तकनीक से इस्तेमाल में लाते रहते हैं. ऐसे उपकरणों को या तो सुधरवाएं या उपयोग ना करें.

16 एम्पेयर के पावर सॉकेट उपयोगी

एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि उपकरणों के प्लग 16 एम्पेयर के पावर सॉकेट में ही लगाएं.

मल्टी प्लग का उपयोग करें

एक ही सॉकेट में ज्यादा उपकरणों को इस्तेमाल करने के लिए मल्टी प्लग का उपयोग करें.

पानी और बिजली के तार से दूर रखें

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लगों और बिजली के तारों को पानी और आग से दूर रखें. उसके आसपास अगरबत्ती या माचिस न जलाएं.

गीले कपड़े या हाथ से प्लग न टच करें

प्लग को निकालते समय सॉकेट को दूसरे हाथ से पकड़कर रखें. ध्यान रखें पैर में चप्पल पहने हों और हाथ गीले न हों.

प्लग निकालना न भूलें

अक्सर हम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का प्लग उपयोग के बाद भी सॉकेट में लगे रहने देते हैं. जबकि उसे तुरंत निकाल देना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story