हरितालिका तीज पर बालों को गजरे से करें स्टाइल

Padma Shree Shubham
Aug 28, 2024

डिफरेंट लुक

सिंपल गजरा आपको डिफरेंट लुक देगा तो, ऐसा स्टाइल कैरी कर सकती हैं.

बाकी के बालों में

आधे बालों को खुला रखकर बाकी के बालों में जुड़ा बना लें और उसमें पतला गजरा लगा लें.

खुले हुए बालों को

खुले हुए बालों को आप कर्ल कर सकती हैं और उसमें गजरा लगा सकती हैं.

गजरे का ये स्टाइल

हरितालिका तीज पर गजरे का ये स्टाइल आपके बालों के लुक को बहुत खूबसूरत बना देगा.

मल्टी लेयर

मल्टी लेयर गजरा अपने बालों में आप इस्तेमाल कर सकती हैं. हरितालिका तीज खूबसूरती बढ़ जाएगी.

क्राउन हेड पर पफ

बालों को बीच से अलग अलग करके दोनों तरफ ओर एक पफ बनाएं और फिर क्राउन हेड पर पफ बनाएं. दो गजरे की लेयर को को पफ के पास पिनअप करें.

आउटफिट

गजरे का ये स्टाइल लहंगा या साड़ी आउटफिट पर बहुत सुंदर लगेगा, इस तरह स्टाइल करें.

जाल वर्क

बाजार में आपको जाल वर्क वाला गजरा आसानी से मिल जाएगा, इसे भी बालों पर लगा सकती है.

सिंपल जुड़ा

हरितालिका तीज पर आप सिंपल जुड़ा के साथ ही रंगबिरंगा गजरा लगा सकती है.

लुक खुलकर आएगा

गजरा को लगाते हुए हेयर पिन से इस अच्छी तरह से फिक्स कर लें. हरतालिका तीज पर लुक खुलकर आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story