सिंपल गजरा आपको डिफरेंट लुक देगा तो, ऐसा स्टाइल कैरी कर सकती हैं.
आधे बालों को खुला रखकर बाकी के बालों में जुड़ा बना लें और उसमें पतला गजरा लगा लें.
खुले हुए बालों को आप कर्ल कर सकती हैं और उसमें गजरा लगा सकती हैं.
हरितालिका तीज पर गजरे का ये स्टाइल आपके बालों के लुक को बहुत खूबसूरत बना देगा.
मल्टी लेयर गजरा अपने बालों में आप इस्तेमाल कर सकती हैं. हरितालिका तीज खूबसूरती बढ़ जाएगी.
बालों को बीच से अलग अलग करके दोनों तरफ ओर एक पफ बनाएं और फिर क्राउन हेड पर पफ बनाएं. दो गजरे की लेयर को को पफ के पास पिनअप करें.
गजरे का ये स्टाइल लहंगा या साड़ी आउटफिट पर बहुत सुंदर लगेगा, इस तरह स्टाइल करें.
बाजार में आपको जाल वर्क वाला गजरा आसानी से मिल जाएगा, इसे भी बालों पर लगा सकती है.
हरितालिका तीज पर आप सिंपल जुड़ा के साथ ही रंगबिरंगा गजरा लगा सकती है.
गजरा को लगाते हुए हेयर पिन से इस अच्छी तरह से फिक्स कर लें. हरतालिका तीज पर लुक खुलकर आएगा.