हम सभी ने आम और अमरूद के बागीचे के बारे में सुना है लेकिन क्या कभी सांप का बागीचा देखा है ?
इस बात पर यकीन करना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन ऐसा एक बागीचा वियतनाम में स्थित है.
जहां पेड़ पर फल नहीं सांप होते हैं जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा.
इस बागीचे में आपको हजारों जहरीले सांप देखने को मिल जायेंगे.
इस नजारे को देखने पूरी दुनिया से हर साल लाखों लोग आते हैं.
वियतनाम में मौजूद इस बागीचे का नाम डोंग टैम स्नेक फार्म है.
यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक ये नजारा देखने के लिए आते हैं.
इस सांपों के बगीचे का इसलिए ज्यादा नाम है क्योंकि यह विश्व में पहला और आखिरी सांप का बगीचा है.
इस बागीचे में कई तरह की दवाइयों को बनाया जाता है और इस फार्म में कई प्रकार की औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है.