कभी देखा है सांपों का बगीचा ! देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

Zee News Desk
Oct 11, 2023

snake garden in vietnam

हम सभी ने आम और अमरूद के बागीचे के बारे में सुना है लेकिन क्या कभी सांप का बागीचा देखा है ?

snake garden

इस बात पर यकीन करना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन ऐसा एक बागीचा वियतनाम में स्थित है.

Saanp ka Bagicha

जहां पेड़ पर फल नहीं सांप होते हैं जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा.

इस बागीचे में आपको हजारों जहरीले सांप देखने को मिल जायेंगे.

इस नजारे को देखने पूरी दुनिया से हर साल लाखों लोग आते हैं.

वियतनाम में मौजूद इस बागीचे का नाम डोंग टैम स्नेक फार्म है.

यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक ये नजारा देखने के लिए आते हैं.

इस सांपों के बगीचे का इसलिए ज्यादा नाम है क्योंकि यह विश्व में पहला और आखिरी सांप का बगीचा है.

इस बागीचे में कई तरह की दवाइयों को बनाया जाता है और इस फार्म में कई प्रकार की औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story