मसालेदार भोजन (Spicy Food)

सुबह खाली पेट मसालेदार खाना खाने से पेट में जलन हो सकती है.

Zee News Desk
Jan 26, 2023

खट्टे फल (Citrus fruits)

खाली पेट खट्टे फल खाने से पेट में एसिड तेजी से बनने लगता है. जो नुकसानदायक होता है.

टमाटर (Tomato)

टमाटर एसिडिक होता है. इसे खाली पेट खाने से गैस, अपच, पेट दर्द, अल्सर की समस्या हो सकती है.

सलाद (Salad)

खाली पेट सलाद खाने से पेट दर्द, एसिडिटी, सीने में जलन जैसी समस्या हो सकती है.

चाय-कॉफी (Tea or Coffee)

खाली पेट चाय या कॉफी पीने से पेट में गैस और सीने में जलन की समस्या हो सकती है.

चॉकलेट (Choclate)

खाली पेट चॉकलेट या मीठा खाने से लीवर और पाचक-ग्रंथि पर दबाव बढ़ता है. जिससे इनके काम करने की क्षमता प्रभावित होती है.

बेक्ड फूड्स

खाली पेट बेक किए हुए फूड्स ना खाएं. जैसे- पिज्जा, बर्गर, केक, पेस्ट्री. इससे गैस और ब्लोटिंग की समस्या होती है.

VIEW ALL

Read Next Story