फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्योहार

हर साल फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में रंगों के त्योहार होली का खास महत्व है. होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को होलिका दहन है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगी.

मांगलिक कार्य के लिए होली शुभ

हिंदू धर्म में होली के दिन मांगलिक और शुभ काम करने से अच्छा फल प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया हे कि होली पर कई तरह के शुभ और अशुभ संकेत देखने को मिलते हैं.

होली के दिन दिखे कोई खास जीव

होली के दिन कोई खास जीव दिख जाएं तो सुख-सौभाग्य मिलता है. ऐसा ही एक जीव है कनखजूरा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कनखजूरा को राहु का प्रतीक माना जाता है. राहु एक छाया ग्रह है. लेकिन इसका असर व्यक्ति के जीवन पर बहुत अधिक पड़ता है.

कनखजूरा

शास्त्रों के अनुसार होली के दिन कनखजूरे का दिखाई देना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं किन स्थितियों में कनखजूरे का दिखाई देना शुभ और अशुभ होता है. पैसे की कमी नहीं रहती है.

घर के कोनों या फर्श पर कनखजूरा

होली के दिन अगर आपके घर के कोनों या फर्श पर जिंदा कनखजूरा इधर-उधर दिखाई दे तो ये इसे बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है.

शौचालय में कनखजूरा

होली के दिन घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर यदि आपको कनखजूरा नजर आ जाए तो यह भी शुभ होता है. इसको देखना, आर्थिक संकट दूर होने का संकेत है.

सपने में कनखजूरा

अगर आपको होली के दिन सपने में कनखजूरा दिखता है, तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में कोई अच्छी खबर मिल सकती हैं.

शरीर पर चढ़ जाए जब कनखजूरा

होली वाले दिन कोई कनखजूरा आपके शरीर के ऊपर चढ़ जाए तो समझा जाना चाहिए कि आपको कोई नई चीज मिलने वाली है.

मरा हुआ कनखजूरा

होली के दिन आपको घर के किसी भी हिस्से में मरा हुआ कनखजूरा दिखाई दे जाए तो यह भी एक शुभ संकेत होता है. मतलब है कि आपके ऊपर आने वाला कोई बड़ा संकट टल गया.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story