वैदिक पंचांग के अनुसार, 14 मार्च 2024, गुरुवार से खरमास शुरू हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र बताया गया है कि खरमास की शुरुआत सूर्य ग्रह के मीन या धनु राशि में गोचर से होता है.
ज्योतिष बताते हैं कि खरमास की अवधि में मांगलिक कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश, मुंडन, इत्यादि पर रोक लग जाती है. मान्यता है कि खरमास में किए गए मांगलिक कार्य पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.
धर्म-शास्त्रों के अनुसार खरमास में किए गए शुभ कार्य का भी अशुभ फल मिलता है. 14 मार्च 2024 को सूर्य गोचर करके मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं और 14 अप्रैल 2024 तक मीन राशि में संचरण करेंगे. लिहाजा 14 मार्च 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक खरमास रहेगा.
इन ग्रह स्थितियों का शुभ-अशुभ प्रभाव 12 राशियों पर होगा. वहीं 5 राशियों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. जानते हैं सूर्य का मीन में गोचर और खरमास काल किन राशियों के लिए शुभ है.
इन जातकों को नौकरी में लाभ होगा. धन लाभ होगा और साथ ही अटका पैसा भी वापस मिलेगा. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी..
मिथुन राशि के लिए ये समय करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
कन्या राशि के जातकों के लिए ये समय बढ़िया रहेगा. समाज में सम्मान के साथ धन लाभ होगा. कोर्ट के मामलों में राहत मिलेगी.
इन जातकों की इनकम बढ़ेगी, मतलब धन लाभ होगा. करियर के हिसाब से भी समय ठीक है. लव लाइफ ठीक चलेगी.परिवार में सब ठीक चलेगा.
सूर्य गोचर से मकर राशि वालों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत होने के संकेत हैं. बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.