कपड़ों पर दाग लगने से कपड़ों की सुंदरता चली जाती है, नए कपड़े भी मैले और पुराने दिखाई देते हैं, कपड़ों की चमक के लिए अपनाएं ये टिप्स
कपड़े पर दाग वाली जगह पर 2 बूंद शैम्पू डालें और टूथब्रश से रगड़ें. ऐसा करने से आपके कपड़े पर लगे दाग तुरंत ही हट जाएंगे
दाग वाली जगह पर मकई का आटा छिड़कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. उसके बाद इसमें बर्तन धोने वाला लिक्विड डालकर रगड़ें और साफ पानी से धो दें.
कपड़ों पर तेल गिरते ही टैल्कम पाउडर डाल दें. इसे उंगलियों से अच्छी तरह दबा दें. 20 से 30 मिनट तक उस जगह पर रहने दें. पाउडर तेल सोख देगा
नींबू को धीरे-धीरे दाग वाली जगह पर निचोड़ें ताकि रस आसानी से कपड़े में रिस सके, अगर एक बार से दाग न हटे तो दोबारा रस निचोड़ें.
दाग वाली जगह पर अच्छी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कें, दाग जिद्दी है, तो बेकिंग सोडा के रंग बदलने के बाद खुरच कर हटा दें और दोबारा लगाएं.
विनेगर या सिरके से कपड़े पर लगे तेल के दाग को साफ करने के लिए दाग वाले हिस्से को विनेगर में भिगो दें. अगर कपडा रंगीन है तो इसमें थोड़ा गरम पानी भी डाल दें.
दाग वाले कपड़े को खट्टी दही या छाछ में भिगोकर रख दें. 20 मिनट बाद कपड़े धों दें. कपड़े साफ हो जाएंगे.
कटोरी में नीम्बू का रस और एक चम्मच नमक मिलकर घोल लें.