होंडा ने अपने कारों के मॉडलों पर दिसंबर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है.
होंडा सिटी, सिटी e:HEV, एलिवेट और अमेज पर 1.14 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
होंडा यह डिस्काउंट 2024 के मॉडलों का स्टॉक खाली करने के लिए दे रही है.
होंडा सिटी पर 1.14 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज पर 1.12 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है.
बिल्कुल नई होंडा एलिवेट पर 95,000 रुपये तक की छूट है.
होंडा सिटी हाइब्रिड पर 90,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है.
ये ऑफर स्टॉक रहने तक या दिसंबर के अंत तक लागू है.
होंडा जनवरी 2025 में अपनी कारों की कीमतों बढ़ोतरी कर सकती है.