स्टॉक खाली करने ये कंपनी कारों पर दे रही बंपर छूट

Mahendra Bhargava
Dec 15, 2024

डिस्काउंट

होंडा ने अपने कारों के मॉडलों पर दिसंबर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है.

मॉडल

होंडा सिटी, सिटी e:HEV, एलिवेट और अमेज पर 1.14 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.

स्टॉक

होंडा यह डिस्काउंट 2024 के मॉडलों का स्टॉक खाली करने के लिए दे रही है.

सिटी

होंडा सिटी पर 1.14 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

अमेज

दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज पर 1.12 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है.

एलिवेट

बिल्कुल नई होंडा एलिवेट पर 95,000 रुपये तक की छूट है.

सिटी हाइब्रिड

होंडा सिटी हाइब्रिड पर 90,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है.

ऑफर

ये ऑफर स्टॉक रहने तक या दिसंबर के अंत तक लागू है.

कीमत

होंडा जनवरी 2025 में अपनी कारों की कीमतों बढ़ोतरी कर सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story