घर में रख सकते हैं कितना सोना, जुर्माना या सजा से बचना है तो बजट से पहले जान लें ये नियम

Amrish Kumar Trivedi
Jul 11, 2024

सोना सबकी पसंद

सोने की ज्वैलरी सिर्फ शादी ब्याह में नहीं बल्कि किसी भी बड़े समारोह में महिलाओं के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र होती है.

विरासत मे कितना सोना

सोने के गहने शादी ब्याह में दुल्हन को मिलते हैं. कुछ माता-पिता या विरासत में भी सोने की ज्वैलरी मिलती है.

गोल्ड रूल्स

आयकर कानूनों के अनुसार, आप घर में एक निश्चित मात्रा में सोना रख सकते हैं. आपको इस बात का सबूत होना चाहिए कि आपने इसे कैसे खरीदा

बदला कानून

इंडिया में पहले गोल्ड कंट्रोल एक्ट लागू था, इसमें निश्चित मात्रा में ही गोल्ड रख सकते थे, लेकिन जून 1990 में इसे खत्म कर दिया गया था.

शादीशुदा महिलाओं को कितनी छूट

शादीशुदा महिला को घर में 500 ग्राम तक सोना रखने की अनुमति है. अविवाहित महिलाओं के लिए सोने की सीमा 250 ग्राम है.

पुरुषों के लिए कानून

परिवार के पुरुषों विवाहित या अविवाहित को केवल 100 ग्राम सोना रखने की छूट है. इससे ज्यादा पर जुर्माना

आय बताना जरूरी

अगर घोषित आय या कर मुक्त आय (जैसे कृषि) से सोना खरीदा है या परिवार में विरासत में मिला है तो इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

सोना जब्ती का नियम

इनकम टैक्स छापेमारी के दौरान अफसर निर्धारित सीमा के भीतर मिले सोने के आभूषणों को जब्त नहीं कर सकते.

3 साल बाद सोना बेचें तो

अगर आप 3 साल तक सोना रखने के बाद उसे बेचते हैं तो उससे होने वाले मुनाफे पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा. इसकी दर 20 फीसदी है.

वैध स्रोत जरूरी

आयकर कानूनों के मुताबिक, अगर आपके पास प्रूफ हैं तो घर में सोना रखने की कोई लिमिट नहीं है.

उपहार में कितना सोना

उपहार में अगर 50 हजार रुपये तक के सोने के आभूषण मिलते हैं तो वो टैक्स के दायरे में नहीं आता

नकदी की भी सीमा

घर में नकदी रखने की कोई सीमा तय नहीं है, बस आपका कानूनी स्रोत बताना होगा. अन्यथा रकम के 137 फीसदी जुर्माने के साथ इसमें 10 साल तक जेल भी हो सकती है.

सोना कितना Gold Limit

तय सीमा से ज्यादा अवैध सोना रखने पर 250 फीसदी तक जुर्माना और इसे न चुकाने पर सात साल तक की जेल संभव है.

डिस्क्लेमर

खबर में दी गई जानकारी सामान्य सुझाव हैं और विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किए गए हैं, ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story