अमीन को सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी मिल सकती है. सरकारी स्तर पर रेलवे , पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग आदि में समय-समय पर अमीन के पद भरे जाते हैं. प्राइवेट सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में इस पद में अवसर होते हैं.
अमीन बनने के बाद 5,100 से 20,000 तक शुरुआती वेतन मिलता है. इसके बाद अनुभव के आधार पर यह बढ़ता है.
इस कोर्स के लिए अलग अलग संस्थानों में जैसे सरकारी संस्थानों में 2,000 से 3,000 तक तथा निजी संस्थानों में 25,000 से 50,000 तक फीस लगती है.
अमीन या लैंड सर्वेयर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी में गणित और विज्ञान के विषय के साथ 65 प्रतिशत से पास होना अनिवार्य है. तभी आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में अमीन बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अमीन बनने के लिए बहुत से कोर्स आईटीआई में उपलब्ध होते हैं. यह कोर्स एक साल की अवधि के होते हैं.
माल विभाग का वह कर्मचारी जो जमीन की पैमाइस और बंटवारे आदि का प्रबंध करता है. जमीन का नक्शा बनाने से लेकर सर्वे इसका प्रमुख काम होता है.