मतलबी दुनिया में कैसे पहचानें सच्चा दोस्त? चाणक्य नीति ने बताया -सच्चे मित्रों की कसौटी

Pooja Singh
Aug 04, 2024

अच्छी या गलत दोस्ती

अच्छे लोगों से अगर आप दोस्ती करते हैं तो जीवन की कई मुश्किलें यूं ही आसान हो जाती हैं, लेकिन गलत दोस्ती और मुश्किलें खड़ी करती है.

गलत दोस्ती का असर

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि गलत लोगों से दोस्ती करने पर आप हमेशा घाटे में रहते हैं, इससे आपको जीवन भर पछतावा ही होगा.

चाणक्य की सलाह

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, हमें कैसे लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए और कैसे लोगों से दोस्ती करनी चाहिए. आइए जानते हैं.

गैर जिम्मेदार

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, ऐसे लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए जो लोग जीवन में किसी तरीके की जिम्मेदारी से दूर रहते हैं.

उद्देश्यहीन

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जो लोग बिना उद्देश्य के जीवन भर भटकते रहते हैं. ऐसे लोगों से आपको हमेशा दूर रहना चाहिए.

विश्वासघाती

ऐसे लोग जो अपने काम के समय तो आपसे सहायता मांगते हैं, लेकिन आपकी सहायता करने के लिए कभी आगे नहीं आते, उनसे आपको बचना चाहिए.

स्वार्थी

अगर कोई व्यक्ति अपने फायदे के लिए आपसे जुड़ा है और केवल अपना ही भला चाहता है तो उससे भी आपको दूरी बना लेनी चाहिए.

ईमानदार

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, आपको दोस्त ऐसे बनाने चाहिए जो ईमानदार हो और आपके साथ मुश्किल वक्त में खड़ा रहता हो.

सच्चा दोस्त

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जो इंसान दुख के समय में निस्वार्थ भाव से आपकी मदद करता है वह व्यक्ति आपका सच्चा मित्र होता है.

बुरे वक्त

आचार्य के मुताबिक, जो व्यक्त आपके बुरे वक्त में साये की तरह साथ रहे. चाहे राज दरबार हो या श्मशान, तो वह आपका सच्चा मित्र है.

दोस्तों की परीक्षा

कठिन वक्त में दोस्तों की परीक्षा होती है. जिससे भी दोस्ती करें उसके सभी गुण पहचान लें. ऐसे लोगों से दोस्ती करें जिससे आपका स्वभाव मिलता हो.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/ चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story