कलयुग कैसा होगा?

Padma Shree Shubham
Aug 04, 2024

अर्जुन के पोते

जया किशोरी ने कलयुग की सबसे अच्छी बात बताई जिसमें उन्होंने अर्जुन के पोते और अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित की कथा बताई.

जया किशोरी ने कहा

अभिमन्यु पुत्र राजा परीक्षित की कथा बताते हुए जया किशोरी ने कहा कि कलयुग को राजा ने पहली बार देखा था.

बातियाते राजा ने सुना

एक बैल और गऊ को नदी तट पर बातियाते राजा ने सुना. बैल धर्म और गाय धरती माता के प्रतीक के तौर पर कथा में बताई गई हैं.

निर्दयी संसार

दोनों को राजा ने निर्दयी संसार के बारे में बात करते हुए सुना. तब के अधर्म, पाप, झूठ, चोरी और कपट, दरिद्रता की बात सुने गए.

एक काला व्यक्ति

एक काला व्यक्ति यानी कलयुग आकर इसी समय दोनों को मारने लगता है.

कलियुग ने झट से कहा

कलियुग राजा परीक्षित को ये अच्छा न लगा. राजा उसे मारने के लिए दौड़े कि उसी समय कलियुग ने झट से कहा कि मेरे अंदर अवगुण तो है पर गुण भी है.

भगवन प्राप्ति

राजा परीक्षित को कलयुग ने बताया कि कलयुग का समय भगवन प्राप्ति का सबसे आसान युग होगा.

उल्लेख

रामचरितमानस की एक चौपाई के उल्लेख के साथ जया किशोरी ने कहा कि कलियुग केवल नाम अधारा होगा.

पूजा आदि

भगवान को पाना हो तो कलियुग में तो लम्बे यज्ञ, हवन या पूजा आदि विधान की नहीं आवश्यकता होगी बल्कि भगवान नाम और हरी नाम केवल से ही मनुष्य मुक्ति पा सकेगा.

डिसक्लेमर

Disclaimer: यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है और मान्यताओं पर आधारित है. Zee UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story