भारत की सुबह हमेशा से ही अपनी चाय के लिए मशहूर है. इस देश के हर कोने में हमें चाय के दीवाने मिल जाएंगे.
आज ऐसे कई डॉक्टर्स है जो लोगो को चाय पीने से मना करते हैं तो वही कई डॉक्टर्स अपने मरीज़ो को चाय Prescribe करते हैं.
चाय हमारे लिए गुणकारी तब होती है जब हम उसमें मसाले डालकर पिएं.
दरअसल चाय के अंदर भारी मात्रा में निकोटिन होता है. जिससे हमारा दिमाग एक समय के लिए चार्ज हो जाता है और शरीर में ताजगी आती है.
चाय में अदरक डालकर पीने से हमारा गला ठीक रहता है, जिससे शरीर में ताजगी रहती है.
चाय में तुलसी डालकर पीने से चाय दवा का काम करती है. जिससे हमारा शरीर Detox हो जाता है.
दांतो की समस्या के लिए लौंग बहुत फायदेमंद होती है. इसलिए चाय में लौंग डालने से दांतो को Cavity होने का खतरा भी टल जाता है.
इन सभी चीजो के इस्तेमाल से हमारा शरीर हमेशा चुस्त रहता है.