इन 5 जगहों पर भूलकर भी पहन कर ना जाएं रुद्राक्ष ! हो सकता है महापाप

Zee News Desk
Oct 03, 2023

Rudrarksha niyam

हिन्दू शास्त्र के अनुसार रुद्राक्ष को धारण करने के कई लाभ होते है , लेकिन इसको लेकर भी कई नियम बताएं गए है

how to wear Rudraksha

रुद्राक्ष को पहने के कई चमत्कारी फायदे होते है लेकिन उसी प्रकार इसी धारण करने के कई नियम भी होते है

रुद्राक्ष भगवान शिव का अतिप्रिय माना गया है इसलिए शास्त्रों में इसे बहुत पवित्र माना गया है , इसे धारण करने के नियम के बारें में सभी को पता होना चाहिए

सनातन धर्म के शस्त्रों के अनुसार कई जगहों पर रुद्राक्ष को ले जाना वर्जित माना गया है ऐसा करने से आपको कई बाद समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आइए जानते है वो जगह कौन सी है.

अगर आपको लगता है किसी भी जगह किसी भी प्रकार का कोई गलत काम हो रहा है तो वहां पर रुद्राक्ष को पहनकर बिलकुल भी नहीं जाएं

बैडरूम में

सोने से पहले ही रुद्राक्ष को उतार कर रख दे क्योकि ये बहुत पवित्र होता है , सोते समय मनुष्य का शरीर अपवित्र रहता है इसलिए आप सोने से पहले ही इसे निकलकर रख दें

बच्चे के जन्म के समय

यदि आपके परिवार में या और कहि किसी भी बच्चे का जन्म हुआ है तो ऐसी जगह पर रुद्राक्ष को पहनकर न जाएं हिन्दुधर्म के अनुसार इस समय उस जगह सोवर होता है

किसी की मृत्यु के समय

यदि आप किसी की अंतिम यात्रा या मृत्यु होने वाली जगहों पर जा रहें है तो रुद्राक्ष को न पहनें

मदिरा या मांस वाली जगहों पर

हिन्दू धर्म में मांस और मदिरा को पूरी तरह से वर्जित माना गया है इसलिए आप ऐसी जगहों पर रुद्राक्ष को लेकर बिलकुल भी न जाएँ

VIEW ALL

Read Next Story