हिन्दू शास्त्र के अनुसार रुद्राक्ष को धारण करने के कई लाभ होते है , लेकिन इसको लेकर भी कई नियम बताएं गए है
रुद्राक्ष को पहने के कई चमत्कारी फायदे होते है लेकिन उसी प्रकार इसी धारण करने के कई नियम भी होते है
रुद्राक्ष भगवान शिव का अतिप्रिय माना गया है इसलिए शास्त्रों में इसे बहुत पवित्र माना गया है , इसे धारण करने के नियम के बारें में सभी को पता होना चाहिए
सनातन धर्म के शस्त्रों के अनुसार कई जगहों पर रुद्राक्ष को ले जाना वर्जित माना गया है ऐसा करने से आपको कई बाद समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आइए जानते है वो जगह कौन सी है.
अगर आपको लगता है किसी भी जगह किसी भी प्रकार का कोई गलत काम हो रहा है तो वहां पर रुद्राक्ष को पहनकर बिलकुल भी नहीं जाएं
सोने से पहले ही रुद्राक्ष को उतार कर रख दे क्योकि ये बहुत पवित्र होता है , सोते समय मनुष्य का शरीर अपवित्र रहता है इसलिए आप सोने से पहले ही इसे निकलकर रख दें
यदि आपके परिवार में या और कहि किसी भी बच्चे का जन्म हुआ है तो ऐसी जगह पर रुद्राक्ष को पहनकर न जाएं हिन्दुधर्म के अनुसार इस समय उस जगह सोवर होता है
यदि आप किसी की अंतिम यात्रा या मृत्यु होने वाली जगहों पर जा रहें है तो रुद्राक्ष को न पहनें
हिन्दू धर्म में मांस और मदिरा को पूरी तरह से वर्जित माना गया है इसलिए आप ऐसी जगहों पर रुद्राक्ष को लेकर बिलकुल भी न जाएँ