बुढ़ापे में मां-बाप को छोड़ने वालों को मिलती है ये सजा, प्रेमानंद जी महाराज ने बताया

Zee News Desk
Oct 03, 2023

प्रेमानंद जी महाराज को आज भला कौन नहीं जानता है. उनके सत्संग में चर्चित हस्तियां भी दिखाई देती हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनके प्रेरणादायक वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में उन्होंने मां-बाप की सेवा न करने वालों को चेताया है.

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, अगर आपने माता-पिता की सेवा नहीं की जो वृद्ध हैं, जिनकी वास्तविक आपको जरूरत है.

अगर आप उनकी सेवा नहीं करते तो आप कितना भी धन कमा लो कभी भी शांति प्राप्त नहीं कर सकते.

उन्होंने आगे कहा, जिसने अपने माता-पिता को वृद्धावस्था में दुत्कार दिया, उनकी सेवा नहीं की. कोई भी हो कहीं भी हो. उनकी पोषण वृद्धि आपका साथ देगी नहीं.

माता-पिता तो यही चाहेंगे कि मेरा बच्चा हमेशा सुखी रहे. लेकिन जो विधान है, वो आपको कभी भी चैन नहीं लेने देगा.

आपके बच्चों के ऐसे आचरण होंगे कि आप जिंदा जलोगे देख-देखकर और अशांत रहोगे.

प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि बहुत धर्म से चलो, माता-पिता साक्षात भगवान हैं. उन्होंने मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर पढ़ाया-लिखाया.

अब जो नौकरी मिल गई तो वो आपको खटकने लगे हैं. नया ब्याह किया, देश-विदेश घूम आए. अगर उनकी सेवा नहीं करोगे तो कभी शांति नहीं मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story