आगरा का किला यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल है.
इस किले की दीवारें करीब 70 फीट ऊंची हैं.
यमुना किनारे बसी इस नायाब इमारत को राजा बादल सिंह ने बनवाया था.
पानीपत की लड़ाई बाद इस पर मुगलों का कब्जा हो गया. अकबर ने इसका दोबार निर्माण कराया था.
इसकी खूबसूरती देखने लायक है.
AI ने अपनी कल्पना के आधार पर कुछ तस्वीरें बनाई हैं,
इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि 100 साल बाद आगरा का किला कैसा दिखाई देगा.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.