वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. पहले तीन मुकाबले जीतकर टीम इंडिया अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद है.
आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल का रास्ता तय करने के लिए भारत के सामने क्या समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं.
राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहे वर्ल्डकप में सभी टीमें 9-9 मैच खेलेंगी. भारत ने अब तक 3 मैच जीते हैं जबकि अभी 6 मुकाबले बाकी हैं.
जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत की प्रबल संभावनाएं हैं. यानी 6 मैच भारत आसानी से जीत लेगा.
वर्ल्डकप 2023 में 6 मैच जीतकर भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं. साथ ही 7 जीत के साथ टिकट पक्का हो सकता है.
भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होगा. दोनों टीमें पुणे के मैदान में आमने-सामने होंगी.
दक्षिण अफ्रीका के साथ भारतीय टीम का मुकाबला 5 नवंबर को होगा. दोनों टीमें ईडन गार्डन्स के मैदान पर भिड़ेंगी. 12 नवंबर को भारत का सामना नीदरलैंड से होगा.