ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Zee News Desk
Oct 17, 2023

सांप का नाम सुनते ही लोग घबराने लगते हैं. दुनिया में कुछ ऐसी भी खतरनाक सांप हैं जिनके डसते ही लोग मौत की नींद सो जाते हैं.

सांप के काटने से (snakebite) से दुनिया भर में हर साल करीब 80 हजार से 1.30 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

आइए जानते हैं कि दुनिया के ऐसे जहरीले सांपों के बारे में, जिनका काटा पानी भी नहीं मांगता है.

इनलैंड ताइपन

खतरनाक सांपों की लिस्ट में यह पहले नंबर पर है. इसके जहर की एक बूंद जानवर और इंसानों की जान लेने के लिए काफी है.

कोस्टल ताइपन

खतरनाक सांपों की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर है. यह सांप इतना तेज होता है कि कई बार काटने के बाद आपको इसका अहसास होगा.

किंग कोबरा

यह दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है. इसके काटने से इंसान 15 मिनट में मर सकता है.

बैंडेड करैत

यह सांप भारत में भी पाया जाता है. इस सांप के काटने से इंसान की दम घुटने से मौत हो जाती है.

वाइपर स्नेक

माना जाता है कि इस सांप के काटने से लोगों की सबसे ज्यादा मौत होती है. इसके काटने वाली जगह सूजन और दर्द होता है.

VIEW ALL

Read Next Story