यवनपुर कैसे बना जौनपुर, 750 साल पुराने शहर का रोचक इतिहास

Shailjakant Mishra
May 15, 2024

जौनपुर

उत्तर प्रदेश के प्राचीन शहरों में जौनपुर एक है. कन्नौज के शासक ने इसे अधीन कर इसका नाम यवनपुर रखा था.

जौना खां की याद में रखा नाम

इसके बाद दिल्ली सल्तनत के तीसरे शासक फिरोजशाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई जौना खां की याद में रखा था.

दिल्ला का सुल्तान

जौना खां का असली नाम मुहम्मद बिन तुगलक था और वह दिल्ली के सुल्तान थे.

1359 में स्थापना

फिरोजशाह ने 1359 ईस्वी में जौनपुर की स्थापना की थी.

पूर्वी प्रांत की राजधानी

जौनपुर, दिल्ली सल्तनत के पूर्वी प्रांत की राजधानी थी. बाद में, यह शर्की साम्राज्य की राजधानी भी बना.

जौनपुर अंतिम शासक

जौनपुर सल्तनत की स्थापना 1394 में हुई थी और यह 1479 तक जारी रही. जौनपुर के अंतिम शासक हुसैन शाह थे.

कहां स्थित है

जौनपुर उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित है. इसका इतिहास समृद्ध रहा है.

अटाला मस्जिद

जौनपुर की अटाला मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. जौनपुर में मुख्य रूप से अवधी, हिंदी और उर्दू बोली जाती है.

शाही पुल

जौनपुर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है, 1568 में बना शाही पुल. जौनपुर की इमरती भी देश-विदेश में काफ़ी मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story