देवरिया के डीएम और आईएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह चर्चा में बने हुए हैं.
आईएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने काम में लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के जेई को पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
आईएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के इस फैसले से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया.
देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई बरहज तहसील में समाधान दिवस पर की.
बरहज तहसील के खोड़ा गांव के रहने वाले छेदीलाल यादव ने बीते 19 अगस्त को बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.
आवेदन को एक महीना बीत जाने के बाद भी छेदीलाल यादव को बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया.
बिजली विभाग के चक्कर काटने के बाद छेदीलाल यादव ने समाधान दिवस पर डीएम से शिकायत की.
डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बिजली विभाग के जेई से मामले के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके.
इसके बाद जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने जेई को पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दे दिया.
अखंड प्रताप सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी है. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.