लापरवाही पर बेहद सख्त

डॉ. आर्यका अखौरी लापरवाह अफसरों पर सख्त रुख अपनाती हैं. उन्होंने जिले, तहसील या थाने में आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण न होने पर कई बार एक्शन लिया है.

Amrish Kumar Trivedi
Aug 09, 2023

कई जिलों में तैनाती

आर्यका एसडीएम वाराणसी (DM Varanasi) के तौर पर 2015-16 में तैनात थीं. मेरठ सीडीओ और लखनऊ में विशेष शिक्षा सचिव भी रही हैं.

लेडी सिंघम से कम नहीं

आईएएस आर्यका ऑफिस छोड़कर कार्यालयों में औचक निरीक्षण या छापामार कार्रवाई के लिए भी जानी जाती हैं.

पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर एक्शन

आर्यका अखौरी ने भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के साथ उसके हथियारों का लाइसेंस निरस्त किया.

तेजतर्रार अफसर

डॉ. आर्यका अखौरी को उत्तर प्रदेश की सिविल सेवा में तेजतर्रार अफसरों में से एक माना जाता है.

2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट आर्यका अखौरी ने 2013 में यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा का एग्जाम पास किया था.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी

आर्यका अखौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से एमएससी किया था. वो पढ़ाई लिखाई के दौरान भी टॉपर्स में शामिल रहीं.

बिहार से ताल्लुक

आर्यका (DM Aryaka Akhori) अखौरी मूलत: वो बिहार की रहने वाली हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बिहार से ही पूरी हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story