एक भी छुट्टी न लेने वाली तेजतर्रार आईएएस, सीएम योगी से भी मिली थी तारीफ

Zee News Desk
Nov 06, 2023

ब्रेन ट्यूमर

ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी का इलाज करवाने से लेकर बेघरों को घर दिलाने समेत कई अन्‍य काम IAS माला ने किए हैं.

लोगों की समस्‍या सुनती है.

IAS माला अपने कार्यालय में सुबह एक घंटे बैठती हैं,जिले के लोगों की समस्‍याओं को सुनती है. हर दिन में उनके पास 90 से 100 फरियादी समस्‍या आती हैं.

सीएम आदित्‍यनाथ के लिए लगाई दौड़

IAS माला श्रीवास्‍तव जब बहराइच की डीएम थी तब उनके शहर पहुंचे सीएम आदित्‍यनाथ की सुरक्षा के लिए हैलीपैड तक तेज दौड़ लगाते हुए देखा गया था.

प्रधानमंत्री आवास योजना

माला श्रीवास्‍तव ने रायबरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए खड़े-खड़े ग्राम विकास अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया था.

सम्मानित किया

IAS माला श्रीवास्तव के द्वारा बहराइच में चलाई गई विद्यादान की मुहिम का असर अन्य जिलों के साथ विदेशों में भी हुआ इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था.

प्राइवेट सेक्टर

IAS की परीक्षा पास आउट करने से पहले वह प्राइवेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं.

कब मिली सफलता

UPSC 2009 की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएसए बनीं.

कहां-कहां रही तैनाती

रायबरेली की डीएम रहने से पहले वह बस्ती और बहराइच में डीएम के पद पर काम कर चुकी हैं.

पहली पोस्टिंग

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद माला की 2014 में पहली पोस्टिंग उन्‍हें यूपी के औरेया में मिली.

वर्तमान में

आईएएस माला श्रीवास्‍तव ने रायबरेली में तैनात है.

जन्म

IAS माला श्रीवास्तव मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं.

ग्रेजुऐशन

IAS माला श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हैं, माला श्रीवास्तव का सपना था कि वह आईएएस अफसर बनें.

VIEW ALL

Read Next Story