आइए जानते हैं मोनिका रानी की सक्सेस स्टोरी और काम के बारे में

Zee Media Bureau
Jun 25, 2024

कौन है मोनिका रानी

मोनिका का नाम यूपी के तेजतर्रार आईएएस अफसरों में लिया जाता है. उनकी शादी साल 2005 में हुई थी.

2005 में हुई थी शादी

मोनिका की शादी साल 2005 में हो गई थी. शादी के बाद घरेलू जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई का साथ नहीं छोड़ा. वो दिल्ली के बिजवासन में एक सरकारी स्कूल में टीचर की जॉब लग गई. टीचर की जॉब करने के साथ वो यूपीएससी की तैयारी करती रहीं.

2010 बैच की है आईएएस

मोनिका रानी साल 2010 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. उन्हें यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है. आईएएस बनने से पहले मोनिका एक सरकारी स्कूल में टीचर रह चुकी हैं. उनका बचपन से सपना आईएएस बनने का था.

सिविल सर्विस परीक्षा शानदार रैंक

मोनिका रानी ने शादी के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा शानदार रैंक के साथ क्रैक किया. उनके लिए यह सफर आसान नहीं था.

रैंक 70 किया प्राप्त

उन्हें यूपीएससी 2010 की सिविल सर्विस परीक्षा में रैंक 70 प्राप्त हुआ था. मोनिका ने जब यूपीएससी परीक्षा क्रैक की तब वो 29 साल की थी. मोनिका रानी इन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.

बच्चे को संभालते हुए की पढ़ाई

मोनिका रानी का बेटा 8 महीने का था जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला लिया. मोनिका के पति कोलकाता में पोस्टेड थे. घर की जिम्मेदारी अकेले संभालते हुए मोनिका ने यूपीएससी की परीक्षा दी.

डीएम पद पर तैनात

यूपी के बहराइच जिले में डीएम के पद पर तैनात मोनिका रानी इन दिनों चर्चा में हैं. मोनिका ने डीएम आवास में पिछले 32 साल से कुक के रूप में तैनात इंद्र बहादुर को रिटायरेंट की विदाई अनोखे अंदाज में दी.

किन जिलों में रही है तैनात

मोनिका रानी ने यूपी के फर्रुखाबाद, चित्रकूट में बतौर डीएम अपनी सेवा दे चुकी है, मौजूदी समस में वे बहराइच में तैनात है.

मान लो तो हार, ठान लो तो जीत

डीएम मोनिका रानी का कहना है कि मान लो तो हार और ठान लो तो जीत है. यही कामयाबी का मूलमंत्र है

VIEW ALL

Read Next Story