दुर्गा शक्ति नागपाल ने पंजाब में एक प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में मोहाली में भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया था.
दुर्गा शक्ति नागपाल ने अगस्त 2012 में अभिषेक सिंह से शादी की.
आपको बता दें कि दुर्गा शक्ति नागपाल गौतमबुद्ध नगर में साल 2012-13 में बतौर एसडीएम तैनात रहीं.
इस दौरान आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने खनन माफिया को लेकर बड़ा विवाद छेड़ दिया था.
इसके बाद यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुर्गा शक्ति नागपाल का तबादला कर दिया. तबादले के बाद दुर्गा शक्ति नागपाल सस्पेंड कर दिया गया था.
बताया जाता है कि दुर्गा का तबादला बीजेपी एमएलसी नरेंद्र भाटी के कहने पर कुछ घंटों में ही कर दिया गया था, लेकिन दुर्गा शक्ति नागपाल ने न कोई समझौता किया, न दबीं.
तब नरेंद्र भाटी सपा एमएलसी थे. इसके बाद ये मामला राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की सुर्खियों में छा गया.
दुर्गा शक्ति नागपाल को कल शनिवार को बांदा जिले का चार्ज दिया गया. उन्हें बांदा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.