IAS ने गर्भावस्था में घाड़ जैसे दुर्गम इलाके में अवैध खनन के खिलाफ छापामारी की.
IAS ने अपने मातहतों पर एक गंभीर, जिम्मेदार और संवेदनशील अफसर की छाप छोड़ी है. गर्भवती होने के बावजूद भी लगातार रुड़की तहसील की जिम्मेदारी संभालती रहीं.
आम घरेलू महिला को जिन दिनों में घर में आराम की नसीहत मिलती हैं, ऐसे दिनों में रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में सोनिका ने काम किया था.
वर्तमान में IAS सोनिका देहरादून की डीएम के रूप में तैनात है.
सोनिका जिला देहरादून में उप-जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी और जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं हैं.
जिलाधिकारी के साथ-साथ IAS सोनिका स्मार्ट सिटी की CEO भी है.
IAS सोनिका ने अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, बंदोबस्ती, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के पदभार भी संभाले हैं
IAS सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं.
IAS सोनिका के पति धनंजय उपाध्याय दिल्ली स्थित डीआरडीओ जैसे महत्वपूर्ण महकमे में वैज्ञानिक हैं.