उत्तराखंड की वो दिलेर आईएएस, जो पेट में पल रहे बच्चे की परवाह किए बिना बदमाशों से भिड़ी

Zee News Desk
Nov 03, 2023

गर्भावस्था में मारी छापामारी

IAS ने गर्भावस्था में घाड़ जैसे दुर्गम इलाके में अवैध खनन के खिलाफ छापामारी की.

तैनाती के दौरान

IAS ने अपने मातहतों पर एक गंभीर, जिम्मेदार और संवेदनशील अफसर की छाप छोड़ी है. गर्भवती होने के बावजूद भी लगातार रुड़की तहसील की जिम्मेदारी संभालती रहीं.

रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

आम घरेलू महिला को जिन दिनों में घर में आराम की नसीहत मिलती हैं, ऐसे दिनों में रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में सोनिका ने काम किया था.

वर्तमान में

वर्तमान में IAS सोनिका देहरादून की डीएम के रूप में तैनात है.

जिलाधिकारी बनने से पहले

सोनिका जिला देहरादून में उप-जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी और जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं हैं.

CEO

जिलाधिकारी के साथ-साथ IAS सोनिका स्मार्ट सिटी की CEO भी है.

कौन-कौन से पदभार संभाले

IAS सोनिका ने अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, बंदोबस्ती, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के पदभार भी संभाले हैं

बैच

IAS सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं.

पति वैज्ञानिक

IAS सोनिका के पति धनंजय उपाध्याय दिल्ली स्थित डीआरडीओ जैसे महत्वपूर्ण महकमे में वैज्ञानिक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story