Potato Peels for Skin

यदि आप एंटी एजिंग और झुर्रियों से परेशान हैं तो चिंता न करें. घर पर ही ऐसे उपाय हैं, जिससे आपकी स्किन ग्लो मारने लगेगी.

Zee Media Bureau
Nov 03, 2023

aloo ke chilke ka use

आलू के छिलके से त्वचा की झुर्रियां कम होती हैं. इसके साथ ही चेहरे की डीप लाइन्स भी कम होने लगती है.

aloo ke chilke ke fayde

आलू के छिलके में फेनोलिक कम्पाउंड पाया जाता है. इसके साथ ही एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने में सहायक होते हैं.

आलू के छिलके में क्या पाया जाता है

आलू में प्रोटीन, पोटैशियम, कॉम्प्‍लेक्‍स कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी -6, विटामिन सी, नियासिन व थियामिन पाया जाता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

इसे इस्तेमाल के लिए आपके पास मसलिन का कपड़ा (सूती कपड़ा) होना चाहिए. ये कपड़ा बाजार में आसानी से मिल जाता है. इसके बाद कपड़े को आप गुलाब जल में भिगो लें.

आलू के छिलके के ऊपर डालें गुलाब जल

इसके बाद चेहरे या त्वचा पर आप आलू के छिलकों को रखें और उसके ऊपर से गुलाब जल में भीगे कपड़े को रख दें.

20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें

इसे चेहरे या त्वचा पर करीब 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे चेहरे से हटाएं और चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

हफ्ते में दो आजमाएं

बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार कर सकते हैं.

Eye care tips

आपको बता दें कि यदि आपकी पफी आंखे रहती हैं तो भी आप आलू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story