स्तुति चरण 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. सिलेक्शन से पहले वे बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर तैनात थीं.
आईएएस अधिकारी के पद पर चयनित हुईं स्तुति चरण का जन्म जोधपुर में खारी कल्ला नाम के छोटे से गांव में हुआ था.
आईएएस स्तुति चरण के पिता राजस्थान राज्य भंडारण निगम में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और मां हिन्दी की लेक्चरर हैं.
स्तुति चरण को आईएएस बनने की प्रेरणा उनके बाबा से मिली. उनके बाबा 1974 बैच के आईएएस अधिकारी थे.
शुरुआती पढ़ाई-लिखाई राजस्थान के भीलवाड़ा से करने के बाद स्तुति ने जोधपुर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
इसके बाद स्तुति आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और पर्सनल एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
स्तुति का मन सिविल सेवा में जाने का था. इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
बैंक की फुट टाइम जॉब के साथ उन्होंने टाइम मैनेज किया और यूपीएससी की तैयारी करती रहीं.
2012 में स्तुति चरण ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बनीं.
यूपीएससी की परीक्षा में पूनम ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की. सिलेक्शन के बाद उन्हें गुजरात कैडर दिया गया.