इस रक्षाबंधन आप अपने हाथों से कुछ स्पेशल मिठाइयां बना सकते है.
रक्षाबंधन का दिन हर भाई बहन के लिए बेहद खास होता है , साथ ही ये दिन ढेर सारी खुशियां लेके आता
रक्षाबंधन के दिन मिठाइयां बनाने का महत्व है , जो भाई बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनता है.
काजू पाउडर से पारंपरिक मिठाई बनती है , इसमें सिर्फ चीनी , काजूपाउडर ,दूध पाउडर के साथ बनाया जाता है , साथ ही चांदी के वर्क सजाएँ ये बहुत स्वादिष्ट बनती है.
भारतीयों को रसगुल्ला बहुत पसंद है , ये एक बंगाली मिठाई साथ ही बहुत मीठी होती है दूध, नीबू का रस,चीनी, हरी इलायची की फली और पानी साथ बनती है छेने के साथ और चाशनी के साथ बनाया जाता है.
सोहन हलवा एक प्रसीद मिठाई है , इसे दूध, ड्राई फ्रूट और मैदे के साथ बनाया जाता है इसे बेसन के हलवे के साथ बनाया जाता है. इसे राखी के शुभ अवसर पर जरूर बनायें.
चूरमा लड्डू के लड्डू राजस्थान की बहुत प्रसीद डिश है , इसे ड्राई फ्रूट, घी, शक्कर और चूरमा के साथ बनाये