इस रक्षाबंधन बनायें अपने भाइयों के लिए ये स्वादिष्ट मिठाइयां , सब हो जायेंगे खुश

Zee News Desk
Aug 26, 2023

इस रक्षाबंधन आप अपने हाथों से कुछ स्पेशल मिठाइयां बना सकते है.

Special Sweets

रक्षाबंधन का दिन हर भाई बहन के लिए बेहद खास होता है , साथ ही ये दिन ढेर सारी खुशियां लेके आता

Raksha Bandhan 2023

रक्षाबंधन के दिन मिठाइयां बनाने का महत्व है , जो भाई बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनता है.

अपने हाथों से बनायें मिठाइयां

काजुकतली

काजू पाउडर से पारंपरिक मिठाई बनती है , इसमें सिर्फ चीनी , काजूपाउडर ,दूध पाउडर के साथ बनाया जाता है , साथ ही चांदी के वर्क सजाएँ ये बहुत स्वादिष्ट बनती है.

रसगुल्ला

भारतीयों को रसगुल्ला बहुत पसंद है , ये एक बंगाली मिठाई साथ ही बहुत मीठी होती है दूध, नीबू का रस,चीनी, हरी इलायची की फली और पानी साथ बनती है छेने के साथ और चाशनी के साथ बनाया जाता है.

सोहन हलवा

सोहन हलवा एक प्रसीद मिठाई है , इसे दूध, ड्राई फ्रूट और मैदे के साथ बनाया जाता है इसे बेसन के हलवे के साथ बनाया जाता है. इसे राखी के शुभ अवसर पर जरूर बनायें.

चूरमा लड्डू

चूरमा लड्डू के लड्डू राजस्थान की बहुत प्रसीद डिश है , इसे ड्राई फ्रूट, घी, शक्कर और चूरमा के साथ बनाये

VIEW ALL

Read Next Story