लखनऊ की लाल पिच पर खेले जाएंगे पांच मैच, जानें कब भिड़ेगी कौन-कौन सी टीम

Zee News Desk
Oct 05, 2023

इकाना स्‍टेडियम

ICC World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहली बार भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका मिला है. आईसीसी के ये मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम समेत 10 मैदानों में खेले जाएंगे.

क्‍या खास है?

लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी कान्हा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए पूरी तरीके से तैयार है. तो आइये देखते हैं इस स्टेडियम की क्या खासियत है?.

10 टीमें

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में दुनिया भर से 10 टीमें एक दूसरे के साथ अगले डेढ़ महीने तक दो-दो हाथ करेंगी.

पांच मैच होंगे

अटल बिहारी वाजपेयी कान्हा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्‍ड कप के पांच मैच खेले जाएंगे.

पहला मैच

पहला मैच 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

भारत का मैच

वहीं, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड की टीम का सामना भारतीय टीम से इसी मैदान में होगा.

पिच

यहां की पिच को नए स्तर से तैयार किया गया है. लाल मिट्टी की तीन पिचों पर सभी पांचों मैच खेले जाएंगे. वहीं, फ्लड लाइट को बदलकर एलइडी लाइट लगा दी गई है.

ड्रेसिंग रूम

ड्रेसिंग रूम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. जो कि खिलाड़ियों को अंदर घुसते ही तरो ताजा कर देगी.

वॉशरूम

ड्रेसिंग रूम के वॉशरूम में जकूजी बाथ, सॉना बाथ और आइस बाथ मौजूद है.

जिम

ड्रेसिंग रूम के बगल में ही जिम बनाया गया है. इसमें खिलाड़ियों को वार्मअप करने में कोई असुविधा नहीं होगी.

B ग्राउंड भी

जितना शानदार इकाना का मेन ग्राउंड है, वहीं B ग्राउंड उससे कुछ कम नहीं है.

यहां होती है प्रैक्टिस

मैच से पहले टीमें यहीं प्रैक्टिस करती हैं. इस ग्राउंड को विशेष रूप से तैयार किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story