वैज्ञानिक काफी समय से मंगल पर जीवन की तलाश कर रहे है. अगर होता मंगल ग्रह पर पानी तो कुछ ऐसा होता नज़ारा
जमाने के बदलने के साथ साथ ही कई अनसुलझे रहस्य भी सुलझ रहे हैं. इसमें से ये भी एक कि मंगल पर पानी है या नहीं
आज के समय इंसान अंतरिक्ष तक पहुंच गया और ब्रह्मांड के राज भी खुलने लगे हैं
एक अध्य्यन के मुताबिक ये बताया गया है कि मंगल ग्रह पर तरल रूप में पानी मौजूद है.
शोधकर्ताओं ने मंगल ग्रह पर दक्षिणी ध्रुव में कई बार पानी होने के साक्ष्य खोजे हैं.
कई बार माना गया है कि मंगल के दक्षिणी ध्रुव के नीचे तरल अवस्था में पानी है.
मंगल ग्रह पर पानी मिलना मनुष्यों को बसाने के प्रयासों की एक उपलब्धि है.