बेहद खूबसूरत हैं IFS आरुषि मिश्रा

IFS आरुषि मिश्रा किसी मॉडल से कम नहीं हैं.

Pranjali Mishra
Jul 21, 2023

रियल लाइफ हीरो

वह एक रियल लाइफ हीरों हैं.

यूपी से हैं IFS आरुषि मिश्रा

आरुषि मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं.

प्रयागराज में हुआ जन्म

उनका जन्म 31 जनवरी 1991 को प्रयागराज में हुआ था.

IFS आरुषि मिश्रा के माता-पिता

उनके पिता अजय मिश्रा सीनियर एडवोकेट और मां नीता मिश्रा लेक्चरर हैं.

IFS आरुषि मिश्रा एजुकेशन

आरुषि ने अपनी स्कूली शिक्षा रायबरेली से पूरी की है.

IIT पास आउट हैं

इसके बाद IIT रुड़की से बीटेक में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

हासिल की थी 2 रैंक

आरुषि ने UPSC की भारतीय वन सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी.

आगरा में हैं तैनात

वर्तमान में आरुषि आगरा वन विभाग में डिप्टी डीएफओ हैं.

पति हैं IAS अधिकारी

आरुषि ने आईएएस ऑफिसर चर्चित गौड़ से शादी की है.

VIEW ALL

Read Next Story