IFS आरुषि मिश्रा किसी मॉडल से कम नहीं हैं.
वह एक रियल लाइफ हीरों हैं.
आरुषि मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं.
उनका जन्म 31 जनवरी 1991 को प्रयागराज में हुआ था.
उनके पिता अजय मिश्रा सीनियर एडवोकेट और मां नीता मिश्रा लेक्चरर हैं.
आरुषि ने अपनी स्कूली शिक्षा रायबरेली से पूरी की है.
इसके बाद IIT रुड़की से बीटेक में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
आरुषि ने UPSC की भारतीय वन सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी.
वर्तमान में आरुषि आगरा वन विभाग में डिप्टी डीएफओ हैं.
आरुषि ने आईएएस ऑफिसर चर्चित गौड़ से शादी की है.