बारिश का सीजन चल रहा है, ऐसे में अक्सर लोहे के दरवाजों और खिड़कियों पर जंग लग जाती है.

Shailjakant Mishra
Jul 21, 2023

ये न केवल देखने में खराब लगती है बल्कि लोहे की लाइफ भी कर देती है. आइए जानते हैं , इसको छुड़ाने में क्या चीजें काम आ सकती हैं.

नमक-नींबू

जंग हटाने में नमक और नींबू मददगार हो सकता है. नमक में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे जंग वाली जगह लगाएं और कुछ देर बाद हार्ड ब्रश से साफ करें.

बेकिंग सोडा-नींबू

दो कप पानी को गर्म कर लें. इसमें बेकिंग सोडा और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर जंग वाली जगह पर कुछ देर लगाएं. फिर सैंड पेपर की मदद से जंग को हटाएं.

चूना-बोरेक्स पाउडर

चूना और बोरेक्स पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे जंग वाली जगह पर लगाएं और पांच-दस मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सैंडपेपर से साफ कर दें.

कोल्ड ड्रिंक

जंग हटाने में कोकाकोला काम आ सकती है. इसको जंग वाली जगह पर डालकर छोड़ दें.कुछ देर बाद स्पॉन्ज से जंग को हटाएं.

बोरेक्स पाउडर

बोरेक्स पाउडर और पानी मिक्स कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे जंग लगी जगह पर लगाएं. कुछ समय बाद सैंड पेपर से रगड़कर जंग को साफ कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story