कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिन तक महाभारत का महायुद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं की आज भी चर्चा होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं महाभारत के युद्ध में कई महिलाएं भी हैं, जिनको हार और जीत में भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
गांधारी ने दुर्योधन के अंगों को वज्र के जैसा बना दिया था. वह श्रीकृष्ण को महाभारत युद्ध का कारण मानती थीं. उन्होंने श्रीकृष्ण को कुल नाश का श्राप दिया था.
कुंती महाभारत की शक्तिशाली महिला थीं. वह पांडु की पत्नी थीं.उन्होंने बेटों के भविष्य के साथ कूटनीति में भी पांडु की मदद की.
सत्यभामा श्रीकृष्ण की पत्नी थीं. वह राजकार्य और राजनीति में रुचि लेती थीं. उनको देवलोक से देवमाता अदिति ने चिरयौवन का आशीर्वाद दिया था.
पांडवों की पत्नी द्रौपदी को युद्ध का प्रमुख कारण माना जाता है. उन्होंने पांचों पांडवों के साथ विवाह का कठिन निर्णय लिया था.
श्रीकृष्ण की 8 पत्नियों में से एक जाम्बवती थीं. उनका नाम भी इस सूची में शामिल है.
कृष्ण की बहन सुभद्रा का विवाह अर्जुन से हुआ था. लेकिन बलराम उनका विवाह कौरव कुल में कराना चाहते थे.
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.