शामली जिला से महाभारत का रिश्ता

Padma Shree Shubham
Jul 05, 2024

गौरवपूर्ण इतिहास

उत्तर प्रदेश का शामली जिला अपने गौरवपूर्ण इतिहास के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं इसका महाभारत काल से भी संबंध है.

“शालिभवन” शब्द का उल्लेख

“शालिभवन” शब्द का उल्लेख महाभारत होता है जो शामली का प्राचीन नाम होने का दावा किया जाता रहा है.

महाभारत युद्ध

ये तो सभी जानते हैं कि महाभारत युद्ध को टालने का कृष्ण जी ने बहुत प्रयास किया था.

कौरवों के पास संधि प्रस्ताव

इसके लिए वो कौरवों के पास संधि प्रस्ताव भी लेकर गए थे.

किंवदंती

एक किंवदंती है कि शामली वह स्थान है जहां पर कृष्ण ने एक रात का विश्राम किया था.

युद्ध को टालने का अंतिम प्रयास

कहते हैं कि कृष्ण ने युद्ध को टालने के अपने अंतिम प्रयास के लिए जब कौरवों के पास जा रहे थे तो उससे पहले रास्ते में रात्रि विश्राम के लिए शामली ही रुके.

शामली का पिछला नाम

ऐसे में कहा जाता है कि शामली का पिछला नाम “श्यामवली” था.

हनुमान टीला

शामली में एक हनुमान टीला जिसके लिए इसे खूब जाना जाता है. कहते हैं टिला महान योद्धा पांडव भीम द्वारा बनाया गया था.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story