आजम खान के ठिकानों पर IT की रेड, किस मामले में सबूत ढूंढने पहुंचे अधिकारी?

Zee News Desk
Sep 13, 2023

यूनिवर्सिटी बनवाई

दरअसल, आजम खान की रामपुर में मालौना अली जौहर नाम की यूनिवर्सिटी है.

ट्रस्ट कर रहा संचालित

इस यूनिवर्सिटी को मौलाना मोहम्‍मद अली जौहर ट्रस्ट संचालित करता है.

यह है आरोप

आरोप है कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के नाम पर कई बीघे जमीन कब्‍जा ली.

30 मुकदमे दर्ज

जमीन कब्‍जाने के मामले में सपा नेता आजम खान के खिलाफ साल 2019 में 30 मुकदमे दर्ज किए गए.

भूमाफ‍िया घोषित

इतना ही नहीं रामपुर जिला प्रशासन ने सपा नेता आजम खान को भूमाफिया तक भी घोषित कर दिया था. ईडी ने भी आजम पर केस दर्ज कर लिया था.

BJP विधायक ने की शिकायत

वहीं, रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्‍सेना का कहना है कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में अरबों रुपये खर्च हुए हैं, यह पैसा कहां से आया, इसकी शिकायत की गई थी.

कहां से आया अरबों रुपये

अब आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. बता दें कि यूनिवर्सिटी को मोहम्‍मद जौहर अली ट्रस्ट संचालित करता है. इस ट्रस्ट के अध्‍यक्ष खुद आजम खान हैं.

VIEW ALL

Read Next Story