हिंदू मान्यताओं के अनुसार पीपल के वृक्ष का विशेष महत्व माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसमें त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी) के साथ शनिदेव का वास होता है.
ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के वृक्ष से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं.
ये उपाय धन की समस्या दूर करने,नौकरी और भाग्य के लिए शुभ माने जाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
शनिवार को दूध में तिल डालकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं. ऐसा करना सुख-समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. साथ ही जीवन की मुश्किलें दूर होती हैं.
शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाकर 5 परिक्रमा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि की महादशा से छुटकारा मिलता है.
पीपल पर जल में गुड़ और दूध मिलाकर अर्पित करें और परिक्रमा करें. यह उपाय आर्थिक स्थित को बेहतर करने के लिए उपयोगी माना जाता है.
शनिवार को पीपल के नीचे 108 बार ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है.
शनिवार को पीपल की नियमित पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. साथ ही कार्यों में सफलता मिलती है.
ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है, जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.