दूसरे वनड में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, वह टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. वह ओपनिंग करते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली बल्लेबाजी करने दिखाई देंगे.
पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल सकते थे.हालांकि दूसरे वनडे में सूर्या की जगह पक्की मानी जा रही है.
पहले वनडे में एक समय मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को केएल राहुल ने अर्द्धशतक लगाकर जीत दिलाई थी. दूसरे वनडे में भी वह खेलते दिखाई दे सकते हैं.
उपकप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन का दारोमदार होगा.
पहले मैच में जडेजा ने गेंद और बल्ले के साथ मैदान पर फील्डिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. वह इसे दूसरे वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगे.
दूसरे वनडे में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.
दूसरे वनडे में तीसरे स्पिनर के तौर पर चहल या वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है.
पहले वनडे में तेज गेंदबाज शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे. दूसरे वनडे में भी वह प्लेइंग11 का हिस्सा हो सकते हैं.
आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन तेज गेंदबाज सिराज का दूसरे वनडे में भी खेलना तय माना जा रहा है. पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे.