साल 2008 में की पहली शादी

करण ग्रोवर ने श्रद्धा निगम से 2008 में पहली शादी की थी, 10 महीने बाद हो गए थे अलग

जेनिफर से की दूसरी शादी

करण ग्रोवर ने जेनिफर विंगेट से की थी दूसरी शादी, शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों हो गए थे अलग

सेट पर हुआ प्यार

"अलोन" मूवी के सेट पर हुआ करण और बिपाशा को प्यार, कुछ दिन बाद साथ लिए सात फेरे

एक-दूजे के हुए थे मंदाना गौरव

मंदाना करीमी ने 2017 में अपने गौरव गुप्ता से की शादी

अफेयर दूरी की वजह

गौरव गुप्ता का अफेयर बना दूरी का कारण

रेखा ने 1990 में मुकेश संग की थी शादी

मशहूर अदाकार रेखा ने बिजनसमैन मुकेश अग्रवाल से साल 1990 में की थी शादी

मुकेश ने कर ली थी आत्महत्या

शादी के कुछ दिनों बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी