इसके बाद मैदान में उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूटे. जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर पथुम निशंका को LBW आउट कर दिया.
इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का श्रीलंका के खिलाफ जादू एक बार फिर देखने को मिला है. वह पहले दो ओवर में अब तक तीन विकेट झटक चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले एशिया कप के फाइनल में भी मोहम्मद सिराज का जादू चला था. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में चार विकेट झटके थे. जबकि 6 ओवर में कुल 6 विकेट चटकाए थे.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर टूट गई. महज 3 रनों के स्कोर पर श्रीलंका के चार विकेट गिर गए.
भारतीय टीम अगर आज श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो उसके सेमीफाइनल की राह भी बेहद आसान हो जाएगी.
श्रीलंका को हराने के साथ ही भारत का टूर्नामेंट में अजेय अभियान जारी रहेगा. इस जीत के साथ वह लगातार 7 मैच जीत जाएगी.