वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 55 रनों पर समेट दिया. इसी के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है.
गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया यह भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने 7 मैचों में लगातार 7वीं बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है.
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज का खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है.
ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया था.
वहीं, वर्ल्ड कप में अगर भारत की बात करें तो टीम की यह सबसे ज्यादा रनों से जीत का रिकॉर्ड है.
भारत का पिछला सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 257 रन का था, जो उसने बरमूडा क्रिकेट टीम (2007) के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हासिल किया था.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी.
इस मैच में एक और रिकॉर्ड बनने से चूक गया. विराट कोहली अपना 49वां वनडे शतक जड़ने से चूक गए.
अगर ऐसा वह करते तो भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेते.